Skip to main content

Prevention & Management of Arthritis By Nano Homeopathy,Lucknow


        Prevention & Management of Arthritis
   ( संधिशोथ की रोकथाम और प्रबंधन)      शुरूआती दौर में गठिया पर सही आहार और उचित उपचार द्वारा आराम पाया जा सकता है संतुलित आहार जिसमे विटामिन सी, जस्ता और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हो का अधिक मात्रा में सेवन करन चाहिए अपने भोजन में प्रतिदिन 1000 मि.ग्रा. कैल्शियम ले ना आवश्यक होताहै।जोड़ों के दर्द की एक वजह कैल्शियम और पोतत्वों की कमी भी होती है।
BakingSoda -बेकिंग सोडा का प्रयोग: बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से भी जाना जाता है सोडा के प्रयोग से ऑटोइम्यून फंक्शन धीरे हो जाते हैं। रूमेटॉइड और लूपस (SLE) अर्थराइटिस ऑटो इम्यून बीमारियां है इसलिए अगर आप सोडा का सेवन करते हैं, तो आपका इम्यून सिस्टम आपके ही शरीर की टिशूज पर हमला नहीं करता है। सोडा के प्रयोग से रूमेटॉइड और लूपस अर्थराइटि से नियंत्रण हो जाती है। 
Exercise - व्यायाम:
1-  Walking – टहलना:
2-  Swimming – तैरना:
3-  Cycling - साईकिल चलाना:
4-  Dancing - नृत्य करना:
5-  Stretching exercises -खिंचाव वाले व्यायाम:
6-  Strength training - शक्ति परीक्षण:
Yoga – योगा:
· Veerbhadrasana (Warrior pose) - वीर-भद्रासन:
·         Dhanurasana (Bow pose) – धनुरासन:
·         Trikonasana (Triangle pose) – त्रिकोणासन: 

·         Setu Bandhasana (Bridge pose) - सेतु-बंध आसन:
·         Makara Adho Mukha- मकर अधोमुख श्वानासन:
·         Ustrasana (Camel pose) – उस्ट्रासन:

Heat application - गर्म सेकाई:
  जोड़ों के दर्द से बचने का एक सामान्य तरीका सिकाई है। तौलिये को गर्म करके या एक थैली में गर्म पानी को भर के 20 मिनिट तक की गयी जोड़ों की सिकाई जोड़ों के दर्द में शर्तिया आराम पहुंचाती है। सिकाई करने के लिए इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

Oil Massage - तेल मालिश
  दर्द वाली जगह पर गहराई से की गयी तेल की मालिश भी दर्द से छुटकारा पाने में एक असरदार तरीका है। जोड़ों के दर्द का तेल, किसी अच्छे तेल से लगातार 20 मिनिट तक की गयी मालिश ऊतकों में रक्तसंचार को बढ़ा देता है और दर्द और सूजन को दूर करता है।

Treatment with Rock Salt - सेंधा नमक से उपचार: जोड़ों का दर्द का इलाज, गरम पानी में सेंधा नमक मिलाकर जोड़ों को उसमे डुबो कर रखें या उस पानी को दर्द वाली जगह पर लगातार बहाते रहें । सेंधे नमक में मैग्नम सल्फेट होता है जो एंटी आर्थराइटिस और एंटी इन्फ्लेमेट्री के रूप में जाना जाता है।

Steambath - शरीर पर भाप लेना: 

             Shop No:S-60,1st Floor,Gole Market,Mahanagar, Lucknow
     Phone: 0522-4049599 ,               08506061617
     www.nanohomeopathy.co.in, www.crftreatment.com

Comments

  1. Likewise, if the individual is in a quick weight loss tips , weight loss tips are fitting not to remain on the scale each day to check on the off chance that they have put on weight or shed pounds, as this produces tension and can meddle with the procedure. The perfect is to weigh just once per week, consistently simultaneously and consider whether you are in the menstrual period, on account of ladies, since this week it isn't unexpected to be somewhat more swollen, which ponders the scale.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Goodbye joints Pain By Nano Homeopathy,Lucknow

   Arthritis  - आर्थराइटिस   या गठिया आर्थराइटिस या गठिया जिसे संधिशोथ कहते हैं, इसका शाब्दिक अर्थ है जोड़ो की सूजन। बुढ़ापे की बीमारी कहा जाने वाला आर्थराइटिस अब जवानी में ही लोगों को परेशान करने लगाहै।आर्थराइटिस के मरीजों में बीस फीसदी लोग तीस साल तक की उम्र के होते हैं। आज की बदलती जीवन शैली में मोटापा, गलत खानपान आदि वजहों से ये दिखाई देता है।बहुत लोग समय–समय पर अपने बदन में दर्द और अकडन महसूस करते हैं । कभी–कभी उनके हाथों, कंधों और घुटनों में भी सूजन और दर्द रहता है तथा उन्हें हाथ हिलाने में भी तकलीफ होती है। Types of Arthritis  - आर्थराइटिस कितने प्रकार की होती है?   आर्थराइटिस कई  प्रकार  की   हो ती   हैं,आर्थराइटिस  निम्नलिखित  प्रकार :   Ankylosing Spondylitis  -   एनोइलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस: यह गठिया जो रीढ़ को प्रभावित करती है। इसमें अक्सर लाली, गर्मी, सूजन और रीढ़ की हड्डी के जोड़ों का जाम हो ना, अकड़न एवं दर्द शामिल है · Gout  - गाउट : ...